कांग्रेस के नेता गण हेराल्ड के मामले को इतना
तूल सिर्फ चमचागिरी के लिए दे रहे है या जीएसटी पास नही होना देना चाहते संसद का
खर्च देश की जनता की खून पसीने की कमाई से चल रहा है इसे अपने स्वार्थ के कारण न
चलने देना कांग्रेस की कमजोरी दर्शाती है और जनता को गुमराह करना । उक्त
मामला तो कांग्रेस की सरकार के
जमानें का ही है उसी समय आपने क्यों नही इसकों हल करवा लिया था जो आज कांग्रेस
मौजूदा सरकार पर दोषारोपण करके संसद नही चलने दे रही है और देश की न्याय पालिका
पर उॅगली उठा रही है कि न्याय पालिका
उसके कहने पर कर रही है ।यदि राहुल और सोनिया पाक साफ है तो उन्हे किस चीज का डर है
अपना पक्ष अदालत के सामने रखें और अपना जाहिल पन न दिखाकर जनता को सच बताए लेकिन कांग्रेस
की कारगुजारी से जनता को लगने लगा है कि इसमे मामलें में राहुल और सोनिया सचमुच दोषी
है । यदि फिर भी इसे मान लिया जाय तो कांग्रेस
सरकार के समय के न्याय पालिका द्वारा दिये गये सारें निर्णय उस समय की सरकार के
दबाव में दियें गयें होगें । कांग्रेस अपने को सही साबित करने के लिए कुछ भी कर
सकती है कुछ भी कह सकती है जिसनें 70 सालों तक देश में बेइन्तहा भ्रष्टाचार का
तांडव मचाया और अब राहुल एण्ड पार्टी कहती है हम भ्रष्टाचार कम करेंगें । ऐसी
बातें करतें हुए उन लोंगों को शर्म भी महसूस नही होती है । क्या जनता ये नही सोचेगी कि इतने शासन करते समय कभी
राहुल एण्ड पार्टी को कभी भ्रष्टाचार शब्द
याद नही आया लेकिन जब भुगत भोगियों ने इसें मिटाने के लिए कमर कसी तो जनता
का रूख देखतें हुए स्वयं भी कहने लगें कि
हम भ्रष्टाचार रोकेंगें । कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कभी जनता के लिए काम नही
किया । काम किया सिर्फ अपने गिनें चुना चापलूसों के लिए । यदि जनता के लिए चलाई गयी
योजनाओं का आधा पैसा भी योजनाओं में लग जाता तो हम आज विकसित देशों की श्रेणी में आ गयें होते । हमारें देश के नेता
पारिवारिक राजनीति में कुछ ज्यादा ही विश्वास
रखतें है, गरीबों के लिए चलाई योजनाओं
का सारा पैसा हडपनें में भी विश्वास रखतें
है तभी तों सालों से चले आ रहे कई मुददें खत्म नही हो पा रहे है और ना ही ये नेता
खत्म होने देंगें जैसे 1) कश्मीर मुद्दा, 2) आसाम में बोर्डो लैण्ड मुद्दा, 3) नक्सली/माओवादी मुद्दा, 4) आरक्षण का मुद्दा, 5) राम मन्दिर मुद्दा आदि इतने
मुद्दे बनाकर खडें कर देतें है और उन्हे खत्म नही होने देतें । मै इन मुद्दों पर
एक एक करके रोशनी डालूगा । जागों जनता जागो
...................
No comments:
Post a Comment