Wednesday, 9 December 2015

कांग्रेस की नीति

देश के किसी भी ख्‍याति प्रद व्‍यक्ति या नेता अभिनेता पर कोई भी दोष के लिए कोर्ट या सरकारी मशीनरी किसी भी तरह आदेश जारी करें प्रत्‍येक व्‍यक्ति ये कहकर कि ये सब विरोधियों की चाल है जनता की सहानुभूति बटोरने की कोशिश करता है और सबूत होने के बावजूद अपनी ही बात पर इस अदा के साथ डटा रहता है कि जनता को लगें  कि सरकार सच मुच उसके खिलाफ गलत कर रही है । मेरी जनता से गुजारिश है ऐसे लोगों के प्रति कोई सहानुभूति दिखानें की जरूरत ही नही है बल्कि जनता को कहना चाहिए यदि सचमुच कुछ नही किया तो बच जाएगा । जनता की सहानुभूति की सोचकर सरकार कोई भी ठोस कदम उठाने में हिचकिचाती है और वह अपराधी नेता या अभिनेता साफ बच जाता है । अभी कुछ दिन पहले शारूख खान को इडी द्वारा  नोटिस दिया गया तो उसे इस बात से जोड दिया गया कि उसने असहिष्‍णुता पर कुछ कह दिया था तो उसे नो‍टिस दिया गया । मै  ये कहने वालों से पूछना चाहता हॅू कि क्‍या इस तरह के नोटिस यदि किसी को मिलते है तो उनका निपटारा विरोधियों पर थोपकर सहानुभूति बटोरने के लिए किया जाना चाहिए या उसके निपटारें के लिए सही प्रक्रिया अपनानी चाहिए ? सोनिया जी और राहुलजी को कोर्ट द्वारा समन उनकी सरकार के दौरानउठे मामले में मिला है उस समय तो बीजेपी सरकार थी ही नही तो कांग्रेस और उसके चाटुकार जनता को ये क्‍यो दिखा रहे है कि ये केन्‍द्र सरकार करवा रही है । इसमें तो वे कांग्रेस न्‍यायपालिका पर सीधें सीधे  आरोप लगा रही है कोर्ट सरकार के कहने पर चल रही है लेकिन ये मामला तो कांग्रेस की सरकार के सामने ही कोर्ट गया था तब उन लोगों ने क्‍यों नही रूकवाया ? कांग्रेस की पहले से ही ये नीति रही है कि अपना दोष दूसरों पर मढ कर जनता की सहानुभूति बटोरों और अपने द्वारा किये गयें कुकर्मों  को किसी भी तरह कुछ भी गलत से गलत करके अपने को साफ सुथरा पेश करना रहा है । लेकिन शायद वे ये नही जानते कि अब जनता सब समझनें लगी है,  कांग्रेस के नये नये तरीके सब जनता के सामने अब फैल है । यदि किसी को भी किसी भी तरह का नोटिस या समन मिलता है तों जनता को सूझबूझ से काम लेना चाहिए और नोटिस या समन मिलने वालें व्‍यक्ति के चाटुकारों से भी बचना चाहिए । जागो जनता जागो ..............

No comments:

Post a Comment