Monday 14 December 2015

केजरीवालजी की इमानदारी

केजरीवालजी यदि इमानदार सीएम है और वे कुछ करने की हिम्‍मत रखते है तों दिल्‍ली में अब तक खुल तौर पर लगभग चार बार झुग्‍गी झोपडी विस्‍तार योजना के तहत दिल्‍ली को झुग्‍गी मुक्‍त करनें हेतु दिल्‍ली सरकार द्वारा झुग्‍गी वालों को झुग्‍गी के बदलें फलैट या प्‍लोट दियें गयें है जिनकों नियम के अनुसार न तो बिक्री किया जा सकता है और न ही स्‍थानान्‍तरित और यदि किसी ने भी फलैट या प्‍लोट बिक्री या जीवित रहने किसी को स्‍थानान्‍तरित पाया गया तो वों फलैट या प्‍लोट कानूनन दिल्‍ली सरकार के हो जायेगें । केजरीवालजी आप इमानदार है तो करके दिखाइये ये जॉच और ऐसे फलैट या प्‍लोटों को तलाश करके इन झुग्‍गी वालों को देने कृपा करें । परन्‍तु आप तो सिर्फ जनता को दिखानें के लिए इमानदारी को चौला पहनना चाहते है लेकिन जनता सब जान गयी आपकी ये वोट बैंक की राजनीति । दिल्‍ली की जनता पहले ही दुखी थी आप पर विश्‍वास किया आपनें तो उन्‍हे पहले वालोंसे  भी ज्‍यादा धोखा दे दिया । आपकों सिर्फ और सिर्फ ये लगता है कि आप पार्टी को झुग्‍गी वालों ने ही वोट दिया है लेकिन देश में सबसेज्‍यादा दुखी इस मध्‍यम वर्ग कें लोगों ने ही आपकों वोट करके सी एम बनाया है और उसी को आपनें भी खून के आसू पीनें के लिए मजबूर कर दिया है । क्‍योंकि जाम से सबसें ज्‍यादा दुखी मध्‍यम वर्ग ही है जिसका सारा समय दिल्‍ली की सडकों पर जाम में फॅसकर इसी प्रदूषण में बीतता है ।प्रदूषण का लेवल भी इन झुग्‍गी झोपडियों में जलायें जानें वालें विभिन्‍न प्रकार ईंधनों से भी हो रहा है । आप हर बात का सर्वे  करातें हो इसका सवें करवाओं ना पता चलें कि प्रदूषण एक वजह यह भी है । दिल्‍ली में झुग्‍गी डालने वाला चार अपराध तों सरें आम करता है  1 सरकारी जमीन पर अवैध कब्‍जा । 2 बिजली की चोरी  । 3 पानी की चोरी । 4  जगी मल त्‍याद करके गन्‍दगी फैलाकर और विभिन्‍न प्रकार के ईधन जलाकर प्रदूषण करना । ये चारों अपराध करने वालों को दिल्‍ली सरकार खुला समर्थन करके भी दिल्‍ली की जनता को गुमराह करती है कि केजरी वालजी इमानदार है जो सी एम सच को सच  न कह सके वह कैसा इमानदार ? आज दिल्‍ली में सी एम के कारण सडकों के बीच रेहडी लग रही है आटोंवालों सडकों की कार वाली लैन में चलकर वही रोककर सवारी उतारता और चढाता है क्‍या ये नियम का उलंघन नही है यदि कोई पुलिस का कर्मचारी उन्‍हे रोकता है तो उनका सीधा और खरा जवाब होताहै  हम केजरीवालजी के आदमी है, महंगा पड जाएगा । यदि केजरीवालजी और उसके पक्ष में कमेन्‍टस करनें वालों को इसमें थोडा सा भी झूठ लगें तो मै उनकों ये शब्‍द और कार्यवाही दिखा सकता हॅू जो रोज सडकों पर हो रही है । केजरीवालजी आप काफी पढें लिखें है सविंधान के अनुसार कोई किसी को उसके अधिकार से वचित कर सकता है लेकिन आपने अपने वोट बैंक को बढानें के लिए आम जनता के चलने के लिए बनायें गयें फुटपाथ पर दुकाने लगवाकर पैदल चलने वालों को अधिकार छिनवा दिया तो आप कहा से इमानदार है ?


नोट : मेरे पास एकदम सटीक फार्मूला है दिल्‍ली का जाम और प्रदूषण रोकने का जिसे दिल्‍ली की ८०% से ज्‍यादा जनता  पसन्‍द करेगी । 

No comments:

Post a Comment